छत्तीसगढ़ पर मंडराया बर्ड फ्लू का साया! इस पोल्ट्री फार्म में मिला केस, प्रशासन अलर्ट पर

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के चक्रधर नगर स्थित एक पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए फार्म को सील कर दिया है और सभी मुर्गियों और अंडों को नष्ट कर दिया है. पशुपालन विभाग, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने मिलकर मामले को संभाला है. प्रशासन ने पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर दिया है और बर्ड फ्लू को फैलने से रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार प्रभावित क्षेत्र को संक्रमित क्षेत्र और निगरानी क्षेत्र घोषित किया गया है.

Advertisement

पोल्ट्री और उससे जुड़ी दुकानें की जा रही हैं बंद
दरअसल, रायगढ़ के चक्रधर नगर पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू का मामला सामने आने के बाद कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने तुरंत आपात बैठक बुलाई. बैठक के बाद पोल्ट्री फार्म की सभी मुर्गियों, चूजों और अंडों को नष्ट कर दिया गया. प्रशासन ने इलाके में एक किलोमीटर का ‘इंफेक्टेड जोन’ और 10 किलोमीटर का ‘सर्विलांस जोन’ घोषित कर दिया. रायगढ़ नगर निगम ने पोल्ट्री फार्मिंग और उससे जुड़ी दुकानों को बंद करा दिया. बता दें कि बर्ड फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए स्वास्थ्य और पशुपालन विभाग ने रात भर अभियान चलाया.  भारत सरकार के एक्शन प्लान के तहत कदम उठाए गए.

छत्तीसगढ़ में मिला पहला HMPV वायरस का केस
उधर, छत्तीसगढ़ में HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) का पहला मामला सामने आया है. बिलासपुर संभाग में तीन साल के बच्चे की रिपोर्ट एचएमपीवी पॉजिटिव आई है, कोरबा में रहने वाले 3 साल के बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. बच्चे को बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन यहां लगातार इलाज के बाद भी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा है, ऐसे में उसे रायपुर एम्स लाने पर विचार किया जा रहा है.

Advertisements