मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में बॉयफ्रेंड ने 14 साल की गर्लफ्रेंड को मार डाला। बताया जा रहा है कि स्कूल से लौटते वक्त खाली मकान में ले जाकर मारा है. गले में और शरीर के अलग-अलग जगहों पर चोट के निशान मिले हैं. मामला मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र के लोको कॉलोनी का है. मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका का नाम नैंसी गौतम (14) है, जो कक्षा आठवीं की छात्रा थी.मौके से खून से सना लोहे का रॉड मिला है. आसपास खून भी बिखरा मिला है.
आरोपी ने कई बार वार किया है. दरअसल, शुक्रवार सुबह 8 बजे नैंसी गौतम स्कूल गई थी। रोजाना घर से करीब डेढ़ किलोमीटर पैदल आना जाना करती थी. शुक्रवार को भी वह क्लास खत्म होने क बाद साढ़े 12 बजे घर लौट रही थी। उसका भाई बाजार में अकेले आते देखा था. परिजनों ने बताया कि नैंसी जब 2 बजे तक घर नहीं पहुंची तो उन्हें चिंता हुई। वह उसके दोस्तों और आसपास के इलाके में खोजने लगे। नैंसी कहीं नहीं मिली. इसके बाद वह स्कूल गए. स्कूल में भी कुछ पता नहीं चला.
परेशान होकर परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. इस दौरान बच्ची के बड़े पापा ने बताया कि हम लोग थाने में ही थे, तभी नैंसी के दोस्त का मैसेज आया कि लोको कॉलोनी के एक मकान में नैंसी को कोई मारकर फेंक दिया है. इसके बाद फौरन लड़की के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. गला घोंटने और लोहे के रॉड से वार करने के निशान मिले हैं. साथ आसपास खून के कतरे भी मिले हैं. पुलिस और FSL की टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं.
जानकारी के मुताबिक जांच में पता चला कि लड़की से आरोपी वीरेंद्र कुमार (24) की पहले से जान पहचान थी. ऐसे में उस पर शक गहराया. वह वारदात को अंजाम देकर भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे साइबर टीम की मदद से पकड़ लिया. मामले में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि अपराध में जिसका भी हाथ होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. उनको कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। ऐसी सजा देंगे कि गलती करने वाले 100 बार पहले सोचेंगे। पुलिस ने बताया कि हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई है. वारदात को लेकर अभी कुछ पूछताछ कर रहे हैं. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.