सीधी में पुराने विवाद के चलते मारपीट, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

सीधी: जिले में मारपीट की घटना निकलकर सामने आई है. जहां एक व्यक्ति को पुराने विवाद को लेकर के दो लोगों ने मिलकर काफी मारपीट की. जिसकी वजह से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति का उपचार सीधी जिले के जिला अस्पताल में गंभीर व्यवस्था में जारी है.

 

 

दरअसल पूरा मामला सीधी जिले के अमरपुर से निकलकर सामने आ रहा है. जहां पुराने विवाद को लेकर के शिव बहादुर केवट के साथ दो लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया. जिसकी वजह से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति के सिर पर गंभीर चोट लगी है. जिनका उपचार सीधी जिले के जिला अस्पताल में जारी है. यह पूरा मामला सीधी जिले के बहरी थाना अंतर्गत से निकलकर सामने आ रहा है. वहीं बहरी पुलिस के द्वारा मामला पंजीबद्ध किया गया है और जांच की जा रही है. पीड़ित व्यक्ति के द्वारा जानकारी देकर बताया गया कि सचिन केवट एवं बड़कावा केवट के द्वारा उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. पुराना विवाद था दोनों ने मिलकर मारपीट की है.

 

 

इस पूरे मामले को लेकर के बहरी पुलिस के द्वारा जानकारी देकर बताया गया है कि पुराने विवाद को लेकर के मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया .जिसकी वजह से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति का उपचार जिला अस्पताल में जारी है.

Advertisements
Advertisement