नशे के सौदागरों पर पुलिस ने कसी नकेल, सिंगरौली पुलिस ने डेढ़ सौ सीसी कोरेक्स के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार

सिंगरौली: जिले के गढ़वा पुलिस ने आज डेढ़ सौ सीसी कोरेक्स के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोप है कि यह दोनों युवक उत्तर प्रदेश से फॉरेक्स सिरप लाकर सिंगरौली जिले में बेचने का काम करते हैं. लिहाजा आज गढ़वा के जंगलों से गढ़वा पुलिस ने दो आरोपियों सहित बाइक को जप्त किया है. आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है.

Advertisement

 

गढ़वा पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल से उत्तर प्रदेश से जंगल के रास्ते भारी मात्रा में कोरेक्स युक्त नशीली कफ सिरप चितरंगी बचने के लिए ले जा रहे हैं. मुखबिर की सूचना को तत्काल गढ़वा पुलिस गंभीरता से लेते हुए गढ़वा इलाके के भंडारी जंगलों पर के रास्ते पर चेकिंग अभियान शुरू कर दी.

चेकिंग के दौरान जब बाइक सवार से बाइक सवार की तलाशी ली गई तो उनके पास से लगभग डेढ़ सौ सीसी कोरेक्स बरामद की गई. जिसकी कीमत 27000 रुपए बताई जा रही है. गढ़वा पुलिस ने आरोपी राधा रमन एवं जय सिया को डेढ़ सौ सीसी कोरेक्स के साथ गिरफ्तार की कर लिया है. उनके पास से एक बाइक भी जप्त कर ली गई है.

Advertisements