सहारनपुर में चायनीज मांझे से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नगर निगम ने उठाए ठोस कदम

सहारनपुर में चायनीज मांझे से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नगर निगम ने ठोस एहतियाती कदम उठाए हैं. महापौर डॉ. अजय कुमार और नगरायुक्त संजय चौहान के नेतृत्व में शहर के प्रमुख पुलों पर वायरिंग करायी गई है, ताकि पतंग उड़ाने के दौरान मांझा सड़क पर चलने वाले लोगों के लिए खतरा न बने.

Advertisement

 

अपर नगरायुक्त मृत्युंजय ने बताया कि महापौर के निर्देश पर बसंत पंचमी के अवसर पर यह कदम उठाया गया। उन्होंने बताया कि शारदानगर, अम्बाला रोड, कोर्ट रोड, अस्पताल रोड और देहरादून रोड स्थित ढमोला पुलों पर वायरिंग करायी गई है. यह कदम चायनीज मांझे से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है.

 

उल्लेखनीय है कि करीब दो साल पहले शारदानगर पुल पर चायनीज मांझा गले में लिपटने से एक स्कूटर सवार की मौत हो गई थी. महापौर और नगरायुक्त ने शहरवासियों से अपील की है कि वे चायनीज मांझे का उपयोग न करें और बच्चों को भी इसके उपयोग से रोकें, क्योंकि यह जानलेवा हो सकता है.

Advertisements