BJP में शामिल हुए दिल्ली के 8 विधायक, कल AAP से दिया था इस्तीफा

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी छोड़ने वाले सभी 8 विधायक आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. सभी 8 विधायकों ने कल ही पार्टी से इस्तीफा दिया था. इसके अगले ही दिन सभी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है.

बीजेपी जॉइन करने वाले विधायकों में त्रिलोकपुरी से विधायक रोहित महरौलिया, जनकपुरी से विधायक राजेश ऋषि, कस्तूरबा नगर से विधायक मदनलाल, पालम से विधायक भावना गौड़, महरौली से विधायक नरेश यादव, आदर्श नगर से पवन शर्मा, बिजवासन विधायक बीएस जून और मादीपुर विधायक गिरीश सोनी का नाम शामिल है.

Advertisements
Advertisement