रायपुर: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज “केंद्रीय बजट 2025-26” पेश किया. केंद्रीय बजट की तारीफ करते हुए सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि आज पेश हुए “केंद्रीय बजट 2025-26″ में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का वह वचन फिर से पूरा हुआ है कि जिन्हें कोई नहीं पूछता, उन्हे मोदी जी पूछते हैं. सीएम ने कहा कि समाज के मध्यम वर्ग और श्रमिक वर्गों के उत्थान के लिए यह बजट ऐतिहासिक है. भारत के सुनहरे भविष्य का दस्तावेज है. साय ने बजट को स्वतंत्र भारत के इतिहास के चंद ऐतिहासिक बजटों में से एक बताया.
केंद्रीय बजट 2025-26 की तारीफ: मुख्यमंत्री ने बजट की तारीफ करते हुए कहा कि देश के टैक्स पेयर और मध्यम वर्ग का सम्मान करते हुए मोदी सरकार ने एक ऐसा निर्णय लिया है, जिसकी कल्पना भी लोगों को नहीं की होगी. कांग्रेस की सरकार में जहां सालाना 2 लाख आय पर टैक्स लगता था, मोदी जी की सरकार में सालाना 12 लाख की आय तक कोई टैक्स नहीं लगेगा. साय ने कहा कि यह देश प्रदेश के करोड़ों मध्यमवर्गीय परिवारों को सीधा लाभ पहुंचाने वाला बजट है.
विष्णु देव साय ने बताया ऐतिहासिक बजट: सीएम ने कहा कि मोदी सरकार ने इस बजट में किसानों के उत्थान के लिए दूरगामी नीतियां बनाई गई हैं. बजट में किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने का फैसला बहुत बढ़िया है. ये फैसला किसानों की तरक्की के लिए मील का पत्थर बनेगा. सीएम ने कहा कि भारत के लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए 200 डे केयर कैंसर सेंटर की स्थापना और अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज की 36 जीवन रक्षक दवाइयों को पूरी तरीके से टैक्स में छूट दे दी गई है, ऐसे संवेदनशील निर्णय पर हम मोदी सरकार का धन्यवाद करते हैं.
”बजट से बदलेगी देश की तस्वीर”: सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि यह बजट देश के किसानों, युवाओं, महिलाओं को समर्पित बजट है. इस सर्व समावेशी बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी का 3 करोड़ छत्तीसगढ़ वासियों की ओर से धन्यवाद देता हूं.
डिप्टी सीएम अरुण साव ने की तारीफ: डिप्टी सीएम अरुण साव ने भी कहा कि ये बजट देश के विकास को गति देगा. अरुण साव ने कहा कि ये बजट गांव, गरीब और किसानों का बजट है. बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है.