वेलेंटाइन वीक सिर्फ गुलाब देने, चॉकलेट खाने या रोमांटिक डेट पर जाने तक ही सीमित नहीं है. अगर आप इस बार अपने पार्टनर के साथ कुछ नया और यादगार करना चाहते हैं, तो एक रोमांटिक ट्रिप प्लान करना बेहतरीन आइडिया हो सकता है, लेकिन हर बार शिमला, मनाली, गोवा या उदयपुर जाने की बजाय, क्यों न कुछ अलग किया जाए? भारत में कई खूबसूरत और अनएक्सप्लोर्ड डेस्टिनेशन्स हैं, जहां आप अपने पार्टनर के साथ सुकून भरे और रोमांटिक पल बिता सकते हैं.
ये ऑफ-बीट जगहें भीड़-भाड़ से दूर हैं, जहां आपको न सिर्फ शांति और सुंदरता मिलेगी, बल्कि एक नया एक्सपीरियंस भी मिलेगा. तो आइए आज इस आर्टिकल में जानते हैं भारत की 4 ऐसी ऑफ-बीट डेस्टिनेशन्स के बारे में, जो वेलेंटाइन वीक में ट्रिप पर जाने के लिए परफेक्ट हैं.
1. तवांग, अरुणाचल प्रदेश
अगर आप अपने पार्टनर के साथ किसी ऐसी जगह जाना चाहते हैं, जहां बर्फ से ढकी पहाड़ियां और शांत वातावरण हो, तो तवांग आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है. ये जगह अपनी मोनास्ट्री, लेक और एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए मशहूर है. तवांग में आप बुद्धिस्ट मोनेस्ट्री घूम सकते हैं, मधुरी लेक के पास बर्फबारी का मजा ले सकते हैं और साथ ही यहां के खूबसूरत नज़ारों में अपने पार्टनर के साथ शानदार फोटो भी क्लिक कर सकते हैं.
2. लैंसडाउन, उत्तराखंड
अगर आप किसी ऐसी जगह जाना चाहते हैं, जहां ज्यादा भीड़ न हो और आप अपने पार्टनर के साथ सुकून के कुछ दिन बिता सकें, तो लैंसडाउन बेस्ट ऑप्शन है. ये उत्तराखंड का एक छोटा लेकिन बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां का मौसम हमेशा सुहावना रहता है. यहां की हरियाली, शांत माहौल और ब्रिटिश आर्किटेक्चर आपको एक अलग दुनिया का एहसास कराएंगे.
3. चंपानेर-पावागढ़, गुजरात
अगर आप वेलेंटाइन वीक पर किसी ऐतिहासिक और अनएक्सप्लोर्ड डेस्टिनेशन पर जाना चाहते हैं, तो चंपानेर-पावागढ़ एक शानदार ऑप्शन हो सकता है. ये यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट है, जहां किले, प्राचीन मंदिर और खूबसूरत पहाड़ियां हैं. यहां का नजारा और ऐतिहासिक इमारतें आपको और आपके पार्टनर को एक अलग रोमांचक एहसास से भर देंगी. आप यहां पर ट्रेकिंग का मजा भी ले सकते हैं.
4. वायनाड, केरल
अगर आप हनीमून जैसी फीलिंग चाहते हैं, तो केरल का वायनाड आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है. यहां के बैकवाटर, हरियाली और झरने आपके रोमांटिक ट्रिप को और भी खास बना देंगे. वायनाड अपने कॉफी प्लांटेशन, वाइल्डलाइफ सेंचुरी और एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए भी मशहूर है. यहां की शांत झीलें और खूबसूरत पहाड़ियां आपको और आपके पार्टनर को एक अलग ही दुनिया का अनुभव कराएंगी.