लखीमपुर खीरी: शहर निवासी एक युवती की सगाई तय होने के बाद कुकरा निवासी एक युवक ने जमकर हंगामा किया. लड़के पक्ष के लोगों से गाली गलौज करते हुए शादी करने पर जान से मारने की धमकी दी. घटना के बाद लड़के पक्ष ने शादी करने से मना कर दिया है.
तहरीर में युवती के पिता ने बताया कि उसकी पुत्री का रिश्ता तय हुआ था. 28 जनवरी को वरीक्षा हुई थी और दो फरवरी को सगाई का कार्यक्रम होना तय था. आरोप है कि बुधवार को जब उनकी बेटी और पत्नी घर पर अकेली थी. इसी दौरान कुकरा के गांव सीतारामपुर निवासी अरविंद उनके घर आ धमका और मां-बेटी को डराया-धमकाया.
इतना ही नहीं आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी. इस दौरान उसने वर पक्ष काे फोन कर उनके साथ गाली गलौज की और शादी करने पर जान से मार देने की धमकी दी. बृहस्पतिवार को भी आरोपी उनके घर घुस आया और अभद्रता की. इंस्पेक्टर अंबर सिंह ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर आरोपी अरविंद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया।.जांच कर आगे कि कार्यवाही की जा रही है.