भोपाल: जापान दौरे पर गए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुलेट ट्रेन की यात्रा करके बताया कि एमपी को बुलेट की रफ्तार सी तरक्की देने का उनका क्या प्लान है. सीएम ने बताया कि जापान समेत यूरोप के अन्य देशों के लिए भारत के ह्रदय स्थल एमपी में निवेश क्यों बेहतर है. कैसे सुलभ श्रमिकों से लेकर नीतियों तक हिंदुस्तान के दिल में सब निवेशकों के अनुकूल हैं. डॉ. यादव ने कहा कि “जापान और भारत की संस्कृति में भी एक साम्यता है. दोनों ही संस्कृति में सूर्य प्रधान है. बौद्ध धर्म भी जुड़ाव का एक कारण है.”
एमपी के सीएम से सुनिए बुलेट ट्रेन का अनुभव
जापान दौरे पर गए सीएम डॉ. मोहन यादव ने बुलेट ट्रेन का सफर किया. उन्होंने बुलेट ट्रेन के अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि ” ऐसा लग रहा था जैसे ट्रेन में नहीं हवाई जहाज में सफर कर रहा था. पहले हम सोचते थे कि 300-500 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ये ट्रेन चलती कैसे होगी? लेकिन ट्रेन में बैठा तो सब नॉर्मल लगा.
पर खास बात ये है कि इसकी मजबूती और स्मार्ट तकनीकी से इसकी इतनी तेज रफ्तार भी से कोई दिक्कत नहीं होती.” उन्होंने कहा कि “भारत में अहमदाबाद से मुंबई के बीच भी बुलेट ट्रेन चलेगी. इसके साथ ही देश के अलग हिस्सों में भी परियोजना पर काम हो रहा है. जापान की सहायता से भारत में भी ऐसी रफ्तार वाली ट्रेन का नया नेटवर्क तैयार हो जाएगा.”
‘जापानी तुरंत रिस्पांस नहीं करते’
सीएम डॉ. यादव ने कहा कि “मुझे इस बात का संतोष है कि जापान में हम आए थे. हमने अपना प्रेजेंटेशन दिया, अपनी बात कही.” मोहन यादव ने कहा “जापान के लोग कोई भी रिस्पांस तुरंत दे दें. तुरंत आने का हां करें ऐसा रिकॉर्ड नहीं है, लेकिन तसल्ली इस बात की है कि बड़े से बड़े प्लेयर से लेकर सामान्य आदमी भारत से जुड़ना चाहता है. कई लोगों ने हमारे आने से पहले तैयारी भी की. मुझे उम्मीद है कि रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.”