सोनभद्र : युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

सोनभद्र : सोनभद्र क्षेत्र के अंतर्गत कोन थाना क्षेत्र के खरौंधी मार्ग स्थित एक निजी अस्पताल में काम करने वाले युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल संचालक पर हत्या का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, झारखंड के गढ़वा जिले के बेलाबार निवासी आजाद अंसारी (22) कोन कस्बे में स्थित एक निजी अस्पताल में बतौर कर्मचारी काम करता था. शुक्रवार शाम को उसे गंभीर हालत में अस्पताल की एम्बुलेंस से झारखंड के भवनाथपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

 

परिजनों का आरोप

मौत की खबर मिलते ही आजाद के परिजन कोन पहुंचे और अस्पताल के बाहर शव रखकर हंगामा करने लगे. परिजनों का आरोप है कि आजाद शुक्रवार को बिल्कुल स्वस्थ था, अचानक उसकी तबीयत कैसे बिगड़ी, इसकी जानकारी अस्पताल स्टाफ ही दे सकता है. उन्होंने अस्पताल संचालक और अन्य के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है.

 

पुलिस की कार्रवाई

हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

 

अस्पताल संचालक फरार

घटना के बाद अस्पताल संचालक अस्पताल बंद कर मौके से फरार हो गया. पुलिस टीम अस्पताल संचालक को पकड़ने के प्रयास में जुटी है.

Advertisements