महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं पर हमला! सुल्तानपुर में बस पर बरसीं ईंट-पत्थर

सुल्तानपुर:  जिले में महाकुंभ से लौट रहे हिमाचल प्रदेश के तीर्थयात्रियों को दहशत भरा अनुभव झेलना पड़ा. वाराणसी-सुल्तानपुर फोरलेन पर भदैया गांव के पास कुछ अराजक तत्वों ने उनकी बस पर पत्थरबाजी कर दी. हमले में बस का मुख्य शीशा टूट गया, जिससे बस में सवार 60 यात्री, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं, भयभीत हो गए.

Advertisement

घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़ लिया. पीआरवी की टीम ने बाद में तीन लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई. बस में सवार यात्रियों सुनील शर्मा और निखिल ने बताया कि बिना किसी कारण के उन पर हमला किया गया. सीओ अब्दुस सलाम खान के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है. वहीं प्रभारी निरीक्षक अखंडदेव मिश्र ने बताया कि पत्थरबाजी करने वाला युवक नशे की हालत में था और प्रारंभिक जांच में ट्रैक्टर निकालने को लेकर विवाद की बात सामने आई है.

हालांकि, पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. घटना की सूचना हिंदू संगठन के पदाधिकारियों को मिलने पर उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी अवगत कराया. पुलिस ने जाम की स्थिति से बचने के लिए तीर्थयात्रियों की बस को आगे बढ़ने के लिए निर्देशित किया.

Advertisements