अमेठी : संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान संग्रामपुर थाना क्षेत्र की एक युवती ने एक युवक पर शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई.पीड़िता ने बताया कि आरोपी युवक के साथ उसकी बातचीत करीब चार साल पहले शुरू हुई थी और दोनों के परिवारों के बीच शादी की बातचीत भी चल रही थी.
हालांकि, 21 जनवरी को आरोपी युवक ने अचानक फोन पर शादी से इनकार कर दिया.इसके बाद पीड़िता ने युवक पर शादी का झूठा वादा करके उसके साथ यौन शोषण करने का आरोप लगाया.
युवती ने इस मामले की शिकायत सीओ मनोज मिश्र से की, जो संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान शिकायतें सुन रहे थे.सीओ मनोज मिश्र ने बताया कि पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है जांच शुरू कर दी जाएगी.उन्होंने आगे कहा कि पीड़िता के बयान और सबूतों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.