पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दौड़ती बुलेट बनी आग का गोला, तिब्बत सेना का जवान गंभीर

सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के महमूदपुर सेमरी गांव के पास माइल स्टोन 140 किलोमीटर पर तिब्बत सेना के जवान संतोष कुमार सिंह की बुलेट बाइक में अचानक आग लग गई. आजमगढ़ जिले के कोतवाली सदर क्षेत्र के चंडेश्वर निवासी जवान संतोष कुमार सिंह सुबह लखनऊ गए थे.

Advertisement

जब वह बाइक से घर वापस जा रहे थे, तभी अचानक उनकी बुलेट में आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि खुद को बचाने के प्रयास में गिर गए जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई है. सूचना मिलते ही यूपीडा पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और जलती हुई बाइक को सड़क किनारे कर आग पर काबू पाया.

गंभीर रूप से घायल जवान को तत्काल दोस्तपुर अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें अंबेडकर नगर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

Advertisements