कनाडा के कार्यवाहक प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि उनका देश अमेरिकी टैरिफ का सामना करने के लिए ‘तैयार’ है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार से कनाडा से आने वाली सभी चीजों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. जवाब में जस्टिन ट्रूडो ने भी ऐलान किया है कि उनका देश 155 अरब डॉलर के अमेरिकी आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा.
ट्रंप ने शनिवार को चीन से सभी आयातों पर 10 प्रतिशत और मैक्सिको व कनाडा से आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के कार्यकारी आदेश पर साइन कर दिए. हालांकि तेल, प्राकृतिक गैस और बिजली सहित कनाडा से आयातित ऊर्जा पर 10 प्रतिशत की दर से टैक्स लगाया जाएगा.
ट्रंप की घोषणा के तुरंत बाद एक ट्वीट में ट्रूडो ने कहा कि वह जल्द ही मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम से बात करेंगे और इस मुद्दे पर चर्चा के लिए अपनी कैबिनेट से पहले ही मुलाकात कर चुके हैं. उन्होंने कहा, ‘हम ऐसा नहीं चाहते थे, लेकिन कनाडा तैयार है.’ एक न्यूज कॉन्फ्रेंस में ट्रूडो ने कहा, ‘टैरिफ कुछ साल पहले हुए मुक्त व्यापार समझौते का उल्लंघन करते हैं. इसके अमेरिकी लोगों पर गंभीर परिणाम होंगे.’
ट्रूड्रो ने दी थी प्रतिक्रिया की चेतावनी
ट्रंप द्वारा कार्यकारी आदेश पर साइन करने से एक दिन पहले कनाडाई प्रधानमंत्री ने चेतावनी दी थी कि अगर अमेरिका टैरिफ लगाता है तो ‘जबरदस्त और तत्काल प्रतिक्रिया’ होगी. उन्होंने कहा, ‘बॉर्डर के दोनों ओर कोई भी कनाडाई वस्तुओं पर अमेरिकी टैरिफ नहीं देखना चाहता… हम इन टैरिफ को रोकने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन अगर अमेरिका आगे बढ़ता है तो कनाडा एक सशक्त और तत्काल प्रतिक्रिया के साथ तैयार है.’
अगर ये देश अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हैं तो ट्रंप के आदेश में दरें बढ़ाने की व्यवस्था भी शामिल है. हालांकि, इस फैसले से अमेरिका के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदार मैक्सिको और कनाडा के साथ आर्थिक तनाव बढ़ने का खतरा भी पैदा हो गया है.
इस कदम से न केवल अमेरिका और उसके पड़ोसी देशों के बीच व्यापार प्रभावित होगा, बल्कि इससे महंगाई भी और अधिक बढ़ सकती है, जिससे आम जनता को आर्थिक मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.