बिजनौर : दर्दनाक सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक अजीम की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए. यह हादसा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जलालपुर छोइया के पास कुम्भड़ा शिव मंदिर के निकट रात करीब 8:30 बजे हुआ.
जानकारी के मुताबिक, चारों युवक वैगन-आर कार में सवार होकर बिजनौर से वापस लौट रहे थे.
रास्ते में उन्होंने कुछ बाइक सवारों को ओवरटेक करने की कोशिश की, तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक से उनकी कार की जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पलटकर एक पेड़ से जा टकराई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
हादसे में अजीम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मुस्कान और अलीम गंभीर रूप से घायल हो गए. शौफाक को मामूली चोटें आईं.स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने अजीम को मृत घोषित कर दिया.
अजीम का अंतिम संस्कार सरकार जोहर की नमाज के बाद किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.इस हादसे के बाद मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.