सामाजिक रिश्तों की काली सच्चाई : मां ने बेटे को बेचकर झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई, 3 गिरफ्तार

 

बिजनौर/मुरादाबाद : ममता को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां बिजनौर के धामपुर निवासी एक माँ ने अपने मासूम बेटे को पैसों के लालच में बेच दिया.जब सौदे में पूरी रकम नहीं मिली, तो माँ ने बेटे के अपहरण की झूठी रिपोर्ट दर्ज करवा दी.

पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए माँ सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, धामपुर की रहने वाली सोनी परवीन ने अपने बेटे को मुरादाबाद जिले के कांठ क्षेत्र के रहने वाले सोनू और अनिल को ₹50,000 में बेचने का सौदा किया था.

लेकिन जब उसे सौदे की पूरी रकम नहीं मिली, तो उसने पुलिस में बेटे के अपहरण की झूठी रिपोर्ट दर्ज करवा दी और न्याय की गुहार लगाने लगी. पुलिस जांच में हुआ खुलासा
जांच में जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल खंगाली, तो पूरा सच सामने आ गया.पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए माँ सोनी परवीन, खरीदार सोनू और अनिल को गिरफ्तार कर लिया.

एसपी देहात, कुमार आशीष सिंह ने बताया कि आरोपी माँ ने पैसों के लालच में अपने ही बेटे का सौदा कर दिया था.जब उसे कम पैसे मिले, तो उसने अपहरण की झूठी तहरीर देकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की.मामले का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

इस घटना ने न सिर्फ ममता को शर्मसार किया है बल्कि समाज के उस कड़वे सच को भी उजागर किया है, जहां लालच रिश्तों से बड़ा हो गया है.

Advertisements
Advertisement