जसवंतनगर : कस्बे के पूर्वी क्षेत्र में कंजड़ कॉलोनी के पास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने वाला मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है.इस सड़क की इंटरलॉकिंग पूरी तरह उखड़ चुकी है, जिससे मरीजों और स्थानीय निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.खासकर, गर्भवती महिलाओं और बीमार लोगों के लिए यह रास्ता बेहद मुश्किल भरा हो गया है.
जानकारी के अनुसार, इस सड़क का निर्माण वर्ष 2017 में लगभग आठ लाख रुपये की लागत से किया गया था.लेकिन देखरेख के अभाव में और अराजक तत्वों द्वारा इंटरलॉकिंग उखाड़ लेने के कारण यह सड़क पूरी तरह खराब हो गई. मरीजों और राहगीरों को यहां से गुजरते समय गिरने की संभावना बनी रहती है.
स्थानीय महपाल सिंह, केनपाल सिंह, राजेन्द्र सिंह, अरविंद कुमार, पिंकू, कृष्ण गोपाल, शिवपाल सिंह , शकील, राघवेंद्र, रीता देवी, सोनकली, प्रेमलता , सीमा देवी , सुषमा, स्वीटी, रेखा आदि ने नगर पालिका प्रशासन से इस सड़क को जल से जल ठीक करने की मांग की है जिससे उनको तथा गर्भवती महिलाओं को निकलने में दिक्कत न हो खासकर रात के समय जब रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं होती तब काफी दिक्कतों का सामना करके सड़क से गुजरते है.
इस संबंध में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका श्याम बच्चों सरोज का कहना है कि इस सड़क से लिये टेंडर प्रक्रिया हो गई है जल्द ही सड़क को बनवाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.