अयोध्या : शहर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शनिवार सुबह एक 21 वर्षीय युवती का नग्न अवस्था में शव गांव के बाहर सूखे नाले में बरामद हुआ.शव की स्थिति इतनी भयावह थी कि स्थानीय लोगों का कहना है कि इसे देखना भी मुश्किल था.युवती के हाथ-पैर बंधे हुए थे और चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान थे.परिजनों ने उसके अपहरण की आशंका जताई थी.
लापता होने के बाद मिला क्षत-विक्षत शव
युवती गुरुवार रात घर से बाहर निकली थी और तभी से लापता थी.जब वह नहीं लौटी तो परिजनों ने शुक्रवार को अयोध्या कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.शनिवार सुबह गांव के बाहर एक नाले में उसका शव मिलने से हड़कंप मच गया.उसके कपड़ों पर खून के धब्बे पाए गए हैं, जिससे दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है.हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इस पर पुष्टि हो सकेगी.
परिजनों ने जताई गहरी नाराजगी, न्याय की मांग
परिजनों ने युवती के मानसिक स्वास्थ्य ठीक न होने की बात कही है, लेकिन इस क्रूर हत्या के पीछे क्या कारण हो सकता है, इसका कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिया गया है.घटना की सूचना मिलते ही समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और सरकार से न्याय की मांग की.उन्होंने कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाना चाहिए.
पुलिस हर एंगल से कर रही जांच
फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है.सीओ आशुतोष तिवारी के मुताबिक, अभी तक परिजनों ने किसी पर संदेह नहीं जताया है.पुलिस हर पहलू से छानबीन कर रही है और जल्द ही इस जघन्य अपराध के पीछे के दोषियों को पकड़ने का दावा कर रही है.
अयोध्या में इस निर्मम हत्या से लोग आक्रोशित हैं और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं.