दुनावा में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इसे देखते हुए नवागत थाना प्रभारी ने दुनावा पहुंचकर शनिवार शाम ग्रामीणों की बैठक ली और चोरियों पर अंकुश लगाने की रूपरेखा बनाई। ठीक उसी समय चोरों ने वेल्डिंग की दुकान पर धावा बोलकर वहां से नकदी और जेवर उड़ा लिए।
10 मिनट में हुई चोरी
वेल्डिंग कारीगर दिलीप डोंगरे ने बताया कि शाम 5:30 से 6 बजे के बीच हुई इस चोरी में अज्ञात चोर ने अलमारी से एक लाख रुपये नकद और जेवरात चुरा लिए। घटना के समय घर में मौजूद 15 वर्षीय लड़की को चकमा देकर चोर महज 10 मिनट में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया।
सीसीटीवी फुटेज की जांच
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। दिलीप ने बताया कि घर में केवल उनकी बेटी थी, सभी लोग काम पर गए थे। उसी दौरान चोरी हुई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपित को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है।
गांव कोटवार की जलाशय में मिली लाश
बैतूल जिला मुख्यालय के समीप सापना जलाशय में गुरुवार शाम मिले अज्ञात शव की पहचान 40 वर्षीय मगरिया पिता पुष्य मालेकर, निवासी ग्राम मालेगांव (थाना बैतूलबाजार) के रूप में हुई है। वह मालेगांव का कोटवार था।
स्वजन ने पुलिस को बताया कि मृतक मगरिया मालेकर गुरुवार दोपहर घर से निकले थे और फिर वापस नहीं लौटे। उनकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि सापना जलाशय में एक अज्ञात शव मिला है।
पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पंचनामा किया और पहचान के प्रयास शुरू किए। शनिवार को बैतूलबाजार पुलिस ने शव की पहचान कर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है।
स्वजन के मुताबिक, मृतक मगरिया मालेकर पिछले पांच वर्षों से मानसिक रूप से अस्वस्थ थे। मृतक की तीन बेटियां भी हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह हादसा था या कोई अन्य वजह से मौत हुई है।