धमतरी : जिले के मगरलोड क्षेत्र अंतर्गत फिर एक तेंदुआ ने एक बुजुर्ग व्यक्ति के ऊपर हमला किया था. जिसके चलते व्यक्ति की मौत हो गई. तेंदुए के मौजूदगी के चलते पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया है. वहीं सूचना मिलते ही मगरलोड पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इस दौरान वन विभाग की टीम द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। बताया गया कि उत्तर सिंगपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनारिन देहार के रहने वाले मनराखन ध्रुव उम्र 62 वर्ष सुबह अपनी साइकिल से जा रहा था. तभी बेंद्राचूवा गांव पहुंचा था तभी झाड़ियां के पीछे से एक तेंदुआ ने व्यक्ति के ऊपर हमला कर दिया और बुजुर्ग व्यक्ति को घसीटते हुए कुछ मीटर जंगल के अंदर ले गया जहां उसकी मौत हो गई.
वहीं सूचना मिलते ही मगरलोड पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.वन विभाग की टीम द्वारा आसपास के गांव में अलर्ट जारी किया है.साथ ही अंधेरा में जंगल में नहीं जाने की अपील की है.बता दे की जंगली क्षेत्र होने के चलते आए दिन तेंदुआ के द्वारा गांव के मवेशियों को शिकार बनाने का भी मामला सामने आता रहता है.