सोनभद्र : पिपरी थाना क्षेत्र के तुर्रा चौराहे के आगे नौकोठिया मोड़ पर रविवार की सुबह एक बड़ा हादसा हुआ.एक रोडवेज बस और कोयला लदे ट्रेलर की आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें 6 यात्री घायल हो गए. सभी घायलों को पुलिस की मदद से तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
कैसे हुआ हादसा
मध्य प्रदेश के अमलोरी से वाराणसी जा रही रोडवेज बस रिहंद बांध के आगे बढ़ी थी कि छत्तीसगढ़ से कोयला लादकर अनपरा की ओर जा रही ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी.टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के पीछे चल रही एक और ट्रक भी रोडवेज बस से टकरा गई.
घायलों का हाल
इस हादसे में बस में सवार 22 यात्रियों में से 6 घायल हो गए, जबकि 16 यात्री सुरक्षित बच गए. घायलों में शिवधान, जवाहरलाल खरवार, सच्चिदानंद विश्वकर्मा, कमलेश लोहार, संतोष और जितेंद्र शर्मा शामिल हैं। सभी घायलों को हिंडालको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस की तत्परता
सूचना मिलते ही पिपरी थाने के अपराध निरीक्षक श्री राम यादव तत्काल मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य में जुट गए. पुलिस की सहायता से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
यातायात व्यवस्था सुचारू
हादसे के बाद पुलिस ने क्रेन मंगा कर क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे हटाया और यातायात को सुचारु कराया.
पुलिस टीम जांच कर रही है
पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसे की असली वजह क्या थी.