तेरी अम्मी को मार डाला… रोना नहीं’, खून से सना बांका और हाथ में चाकू लिए घर के बाहर बैठा था कातिल ससुर

लखीमपुर खीरी : शुक्रवार को चाय बनाने को लेकर हुए विवाद में ससुर ने अपनी बहू की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

मितौली क्षेत्र के खंजननगर गांव में शुक्रवार को चाय बनाने को लेकर हुए विवाद में बहू की हत्या करने के आरोपी ससुर को आज जेल भेज दिया गया.पोस्टमॉर्टम के बाद शव गांव पहुंचा तो ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई. शव का अंतिम संस्कार कराया गया.

मितौली थाना इलाके के खंजननगर गांव में शुक्रवार को चाय बनाने को लेकर हुए विवाद में शरीफ गाजी उर्फ नेता ने अपनी बहू अवरुन्ना उर्फ सिम्मी की चाकू से वार का हत्या कर दी थी.इस मामले में प्रधान प्रतिनिधि की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों व मृतका के पति व मायके पक्ष की गैर मौजूदगी में ही शव को बिना पंचनामे के ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.

इस मामले में मृतका के बाबा रऊफ ने मुकदमा दर्ज कराया था.शनिवार शाम को करीब पांच बजे शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा.शव पहुंचते ही मृतका के घर पर काफी लोग जमा हो गए. ऐसे संवेदनशील मामलों में भी पुलिस नहीं दिखी. एसएचओ राजू राव ने बताया कि वह न्यायालय के काम से बाहर हैं.चौकी प्रभारी कस्ता को लगाया गया था.

घर से हत्यारे को पुलिस ने लिया हिरासत में, प्रेस नोट में गिरफ्तारी की जगह बदली 

खंजननगर गांव में बहू की निर्मम हत्या करने वाले ससुर को पुलिस ने जेल भेज दिया है.लेकिन पुलिस की गिरफ्तारी पर सवाल खड़े हो रहे हैं.घटना के दिन ही पुलिस आरोपी को थाने लेकर आई थी.जबकि पुलिस ने प्रेस नोट में गिरफ्तारी का स्थान मौसमपुर रोड पर हनुमान मंदिर बताया है.ग्रामीणों के अनुसार आरोपी ने खुद को आलाकत्ल समेत आत्मसमर्पण किया था.

 

दुकान पर सामान लेने भेजा, फिर कर दी हत्या

मृतक महिला के 10 साल के बेटे शमन ने बताया कि सुबह बाबा ने उसे चाय का नाश्ता लेने के लिए गांव की ही दुकान पर भेज दिया.जब वह कुछ देर बाद वापस लौटा तो बाबा खून से सना बांका और चाकू हाथ में लिए घर के बाहर कुर्सी पर बैठे थे.

Advertisements