चंदौली : अलीनगर थाना पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में शराब तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है.टीम ने डीसीएम वाहन से 149 पेटियों में कुल 1341 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की.बरामद शराब की अनुमानित कीमत 16 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने वाहन में सवार दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जिले में अवैध शराब तस्करी पर लगाम लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष के कुशल पर्यवेक्षण में अलीनगर थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई.
मुखबिर से सूचना मिली थी कि डीसीएम वाहन (नंबर UP12BT9656) से वाराणसी के रास्ते बिहार अवैध शराब ले जाई जा रही है.सूचना के आधार पर अलीनगर पुलिस ने पचफेड़वा इलाके में चेकिंग अभियान चलाया.चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहन को रोका गया.वाहन में बैठे चालक और खलासी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.
पुलिस ने डीसीएम वाहन की जांच की तो उस पर लगे काले तिरपाल के नीचे बने बॉक्स में 149 पेटियों में भरी अवैध अंग्रेजी शराब पाई गई. तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वे पंजाब से सस्ती शराब खरीदकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचते हैं.इससे उन्हें बड़ा मुनाफा होता है.उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वाहन मालिक की सहमति से वे तस्करी का यह काम करते थे.
गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ अलीनगर थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.पुलिस आगे की जांच कर रही है और इस तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में तस्करों के खिलाफ कड़ा संदेश गया है.