Left Banner
Right Banner

38वें नेशनल गेम्स में हड़कंप, अल्मोड़ा में योगासन प्रतियोगिता के दौरान 20 खिलाड़ियों की तबीयत बिगड़ी

अल्मोड़ा : 38वें नेशनल गेम्स के तहत अल्मोड़ा में आयोजित योगासन प्रतियोगिता के दौरान 20 खिलाड़ियों की तबीयत अचानक खराब होने से हड़कंप मच गया.आनन-फानन में सभी को बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

आयोजकों के अनुसार, मौसम में अचानक बदलाव और ठंड के कारण खिलाड़ियों और कोच की तबीयत बिगड़ी.इनमें अधिकतर खिलाड़ी दक्षिण भारत और अन्य गर्म राज्यों से आए थे, जहां का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ था, जबकि अल्मोड़ा में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया.इस तापमान के अंतर की वजह से कई खिलाड़ियों की तबीयत खराब हो गई.

वहीं, राष्ट्रीय योगासन खेल महासंघ (एनवाईएसएफ) के अध्यक्ष उदित सेठ ने योगासन प्रतियोगिता के टेंट में आयोजन पर सवाल उठाए हैं.

योगासन प्रतियोगिता के निदेशक सी.के. मिश्रा ने बताया कि सभी खिलाड़ियों का अस्पताल में उचित इलाज किया गया और अब वे सुरक्षित हैं.

Advertisements
Advertisement