Left Banner
Right Banner

मुंबई एयरपोर्ट पर 50 करोड़ की हाइड्रोपोनिक वीड जब्त, इतने kg गोल्ड और डायमंड भी बरामद

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 50 करोड़ रुपए से अधिक कीमत की हाइड्रोपोनिक वीड, गोल्ड और डायमंड जब्त किए गए है. इसके साथ ही कस्टम विभाग ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. 28 जनवरी से 31 जनवरी के बीच एक विशेष अभियान के दौरान ये जब्तियां की गई हैं.

कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मुंबई एयरपोर्ट से पर चलाए गए इस विशेष अभियान के दौरान 50.116 करोड़ रुपए की कीमत की 50.11 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड, 93.8 लाख रुपए के डायमंड और 1.5 करोड़ रुपए की कीमत का 2.073 किलोग्राम गोल्ड जब्त किया है.

बताते चलें कि मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आए दिन तस्करी के मामलों का खुलासा होता है. अभी पिछले महीने ही छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का बड़ा मामला सामने आया थआ. डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने खुफिया जानकारी के आधार पर छापा मारा था.

एयरपोर्ट पर कार्यरत कर्मचारियों के एक गिरोह को पकड़ा, जो सोने की तस्करी और उसे एयरपोर्ट के बाहर पहुंचाने में शामिल था. डीआरआई को खुफिया सूचना मिली थी कि एयरपोर्ट पर कार्यरत कर्मचारियों का एक गिरोह सोने की तस्करी के काम में लगा हुआ है. वे लोग तस्करों की मदद कर रहे हैं.

इस जानकारी के आधार पर अधिकारियों ने छापेमारी करते हुए दो एयरपोर्ट कर्मचारियों को रंगे हाथ पकड़ लिया. वो भी तब जब वे तस्करी किए गए सोने को एयरपोर्ट के बाहर ले जा रहे थे. इसके बाद की कार्रवाई में दो रिसीवर भी पकड़े गए. 5 अंडाकार आकार के कैप्सूल और मोम के रूप में 2 पैकेट बरामद किए गए.

जांच के दौरान यह पता चला कि सोने का शुद्ध वजन 6.05 किलोग्राम है, जिसकी बाजार कीमत 4.84 करोड़ रुपये आंकी गई. वहीं बरामद 6.05 किलोग्राम सोने को जब्त कर लिया गया. सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत सभी चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया था.

जानकारी के लिए बता दें कि हाइड्रोपोनिक वीड एक तरह का नशीला पदार्थ होता है. ये गांजा की श्रेणी में आता है. इसे पानी में उगाया जा सकता है. हाइड्रोपोनिक वीड सामान्य सूखे ड्रग्स से ज्यादा महंगा होता है. इंटरनेशनल लेवल पर इसकी मांग बहुत है. यही वजह है कि इसकी तस्करी खूब होती है.

Advertisements
Advertisement