नेशनल गेम्स 2025 में वुशु खिलाड़ी श्रुति सरवैया ने जीता गोल्ड, मध्य प्रदेश का बढ़ाया मान..

अशोकनगर की प्रतिभाशाली वुशु खिलाड़ी श्रुति सरवैया ने एक बार फिर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है. श्रुति सरवैया ने तीन महीने में तीसरा गोल्ड मेडल जीता है. इसके अलावा उन्होंने खेल करियर में कई उपलब्धियां हासिल की है, जिनमें एकलव्य अवॉर्ड शामिल है. श्रुति ने एकलव्य अवॉर्ड में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक दिलाया था. वर्तमान में श्रुति सरवैया उत्तर प्रदेश पुलिस में सेवाएं दे रहीं हैं.

Advertisement

तीन महीने में दूसरा गोल्ड मेडल

श्रुति सरवैया वुशु में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी धाक जमाएं हुए हैं. दरअसल, उन्होंने बीते तीन महीने में 2 गोल्ड मेडल जीता है. श्रुति सरवैया शनिवार को उत्तराखंड के देहरादून में वुशु खेल में गोल्ड मेडल जीतकर अशोकनगर के साथ-साथ मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है. बता दें कि सरवैया ने नेशनल गेम्स 2025 (38वें राष्ट्रीय खेल) में यह मेडल जीता है.

वुशु खिलाड़ी श्रुति सरवैया ने मध्य प्रदेश का नाम किया रोशन

वुशु खिलाड़ी श्रुति सरवैया ने एकलव्य अवॉर्ड 2021 में कांस्य पदक हासिल की. वहीं 33 सीनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप देहरादून 2024 में गोल्ड मेडल, पुलिस गेम्स असम गुवाहाटी 2024 में ब्रॉन्ज मेडल, वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है.

Advertisements