मुड़वारा विधायक की फटकार के बाद पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कसी कमर, 13 गिरफ्तार

 

Advertisement

कटनी : जिले माधवनगर इलाके में पिछले कुछ दिन कहके व्यापारी से हिस्ट्रीशीटर अपराधियों द्वारा बंदूक की नोक पर लूट कर चाकू से हमला करने के मामला और इसी मामले में मुड़वारा विधायक संदीप जसवाल द्वारा पुलिस प्रशासन को जमकर फटकार लगाने के बाद पुलिस प्रशासन ने 4 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की धरपकड़ के लिए 10 -10 हज़ार का इनाम भी घोषित किया है.

जिसके बाद से ही जिले की पुलिस इन हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को पकड़ने के लिए लगातार धरपकड़ की कार्यवाही लगातार कर रही है.हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को पकड़ने के लिए माधवनगर पुलिस माधवनगर थाना क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर पुलिस दबिश दे रही है, इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर दो अलग-अलग जगहों से 13 बदमाशो को धरदबोचा है,जो सट्टा जुआं जैसे काई संगीन मामलों में लिप्त है.

और इनके पास से करीबन 1 लाख रुपए बरामद किया गया है.माधवनगर की पुलिस ने यह भी बताया कि इन सभी आरोपियों के खिलाफ थाने में पूर्व में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है इन सभी 13 बदमाशो को जिला अस्पताल में मुलाहिजा कराया गया और जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है.

आपको बता दे हिस्ट्रीशीटर इनामी बदमाशों राहुल बिहारी, करन बिहारी, विनय वीरवानी और नीरज उर्फ केतु रजक को पकड़ने में जिले की पुलिस पुरी मुस्तैदी से जुटी हुई है फिलहाल अभी पुलिस के हाथ है खाली.

Advertisements