कर्नाटक की ये खूबसूरत जगहें जन्नत से कम नहीं, पार्टनर संग घूमने का बनाएं प्लान..

जब भी घूमने की बात आती है तो बर्फबारी के लिए उत्तराखंड, शिमला, जम्मू और कश्मीर का नाम आता है वैसे की हरियाली के लिए दक्षिण भारत का नाम पहले आता है. दक्षिण भारत देश का बहुत ही सुंदर हिस्सा है. अगर आप हरियाली, झरने और सुंदर वातावरण का दृश्य देखना चाहते हैं तो दक्षिण भारत घूमने के लिए जा सकते हैं.

Advertisement

दक्षिण भारत में कूर्ग, मुन्नार, केरल, एलेप्पी और ऊटी जैसी कई खूबसूरत जगह अपने सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है. यहां लाखों की संख्या में टूरिस्ट पहुंचते हैं. लेकिन आज हम आपको दक्षिण भारत में कर्नाटक की एक ऐसी खूबसूरत जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी सुंदरता जन्नत से कम नहीं हैं. अगर वैलेंटाइन वीक पर आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाना चाह रहे हैं तो इस खूबसूरत जगह पर भी जा सकते हैं.

केम्मनगुंडी

केम्मनगुंडी कर्नाटक के चिक्कामगलुरु जिले के तरिकेर तालुक का एक पहाड़ी स्थल है. इस खूबसूरत जगह को श्री कृष्णराजेन्द्र हिल स्टेशन के नाम से भी जाना जाता है. केम्मनगुंडी अपनी खूबसूरत और इतिहास दोनों का लिए काफी जाना जाता है. इसे केआर हिल्स के नाम भी जाना जाता है. इतिहास के मुताबिक मैसूर के राजा कृष्णराज वोडेयार चतुर्थ के नाम पर ही इस जगह का नाम केआर हिल्स रखा गया था. आप अगर इस वैलेंटाइन पर अपने पार्टनर के साथ घूमने के लिए सुंदर प्राकृतिक वातावरण से भरपूर जगह पर जाना चाहते हैं तो आप केम्मनगुंडी घूमने जाने का प्लान भी बना सकते हैं.

केम्मनगुंडी पूरे कर्नाटक का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन माना जाता है. घने जंगल, चारों तरफ बादलों से ढके पहाड़ और झील झरने इस जगहों की सुंदरता को बढ़ाना का काम करते हैं. प्रदूषण से दूर यहां का वातावरण साफ और शांत हैं. अगर आप भीड़ भाड़ से दूर किसी शांत जगह पर घूमने जाने का प्लान बनाना चाहते हैं तो आपके लिए ये जगह एकदम परफेक्ट रहेगी. इस हिल स्टेशन पर आपके हाईकिंग, ट्रैकिंग और कैंपिंग करने का मौका मिल सकता है. अगर आपको नेचर फोटोग्राफी पसंद है तो यहां पर प्राकृति की बहुत ही शानदार तस्वीरें क्लिक करने का मौका मिल सकता है.

घूमने की जगहें

केम्मनगुंडी में घूमने के लिए हेब्बे फॉल्स, कलहट्टी जलप्रपात, जेड प्वाइंट, गुलाब बाग, कृष्णराजेंद्र फ्लावर पार्क और रॉक गार्डन जैसी कई खूबसूरत जगह हैं. इसके अलावा आप भद्रा टाइगर रिजर्व जैसी जगह को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं.

Advertisements