हाथरस : जिले के थाना कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव असोई के पास सड़क किनारे खेतों में अनावश्यक तत्वों को जलाने का मामला सामने आया है, जिससे उठने वाले बदबूदार और जहरीले धुएं ने राहगीरों और ग्रामीणों का जीना मुश्किल कर दिया है. लगातार उठ रहे इस धुएं से लोगों को सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन और सिरदर्द जैसी समस्याएं हो रही हैं.ग्रामीणों को आशंका है कि यह धुआं हानिकारक बीमारियों को जन्म दे सकता है.
स्थिति को गंभीर होता देख ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया और इलाक़ा पुलिस को इसकी सूचना दी.पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से खेतों में कुछ अनजान तत्व जलाए जा रहे हैं, जिससे पूरे इलाके में जहरीली गंध फैल रही है.
गांव के एक स्थानीय निवासी ने कहा, यह धुआं बेहद जहरीला है, जिससे सांस लेना मुश्किल हो रहा है.इससे छोटे बच्चों और बुजुर्गों की तबीयत बिगड़ रही है। प्रशासन को जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई करनी चाहिए.
वहीं, एक अन्य ग्रामीण ने बताया, “अगर प्रशासन ने जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो हम बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे.
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इस मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
अधिकारियों का कहना है कि अगर इस धुएं में कोई हानिकारक रासायनिक तत्व मिले, तो संबंधित लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ग्रामीणों का कहना है कि यह धुआं सिर्फ पर्यावरण ही नहीं, बल्कि उनकी सेहत के लिए भी गंभीर खतरा बन चुका है.