सीधी : जिले में गांजा बिक्री करने के लिए आए हुए आरोपी को टिकरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया आरोपी के पास से 1 किलो से अधिक गांजा जप्त किया गया और कार्यवाही की गई है.
दरअसल पूरा मामला सीधी जिले के टिकरी चौकी अंतर्गत से निकलकर सामने आ रहा है जहां एक व्यक्ति काले रंग की मोटरसाइकिल लिए गुप्ता बगीचा टिकरी में अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के फिराक में था और ग्राहक का इंतजार कर रहा था मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा.
आरोपी का नाम पता पूछा गया आरोपी ने अपना नाम विजय साहू उर्फ़ बबलू पिता गया प्रसाद साहू उम्र 36 साल निवासी चंगेरी थाना कोतमा जिला अनूपपुर का होना बताया आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी के पास से एक किलो 121 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है यह कार्यवाही आज रविवार के दिन की गई है आरोपी के ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है.
टिकरी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह के द्वारा जानकारी देकर बताया गया है कि सूचना प्राप्त हुई थी जिसके आधार पर कार्यवाही की गई आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी अनूपपुर जिले से सीधी जिले में गांजा बिक्री करने के लिए आया हुआ था.