पांच बच्चों पर एक लाख इनाम; मांझी समाज के नेता ने कहा- दो संतानों के प्लान से उजड़ रहे परिवार

खरगोन : मांझी कहार समाज संस्था ने सजातीय दंपतियों से पांच बच्चे पैदा करने का आह्वान किया है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत रविवार को वसंत पंचमी पर आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में समाज की संस्था के अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा ने कहा कि सभी दंपती से हम दो, हमारे पांच का आह्वान किया।

Advertisement

उन्होंने कहा कि मांझी कहार समाज ने यह निर्णय लिया है कि अब जिस दंपती के कम से कम पांच बच्चे होंगे, उन्हें एक लाख रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की जाएगी।

रिश्ते समाप्त होने की कगार पर

वर्मा ने चिंता जताते हुए कहा कि दो बच्चे ही करने की वजह से सनातन समाज से कई रिश्ते समाप्त होने की कगार पर हैं। इनमें काका, ताऊ, मौसी, बुआ आदि रिश्ते कम होते जा रहे हैं। इससे परिवार में अनेक विसंगतियां पैदा हो रही हैं।

असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। कोरोना ने एक या दो बच्चे वाले कई परिवारों के चिराग छीन लिए हैं। अब हमें सचेत होकर इन रिश्तों को बचाने व जनसंख्या के असुंतलन को सुधारने पर जोर देना होगा।

201 जोड़ों का विवाह

कपास मंडी परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष नंदा ब्राह्मणे, जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार, नगर मंडल अध्यक्ष रवि वर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष बापूसिंह परिहार आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर 201 जोड़ों का विवाह करा

या गया।

Advertisements