उमरिया : जिले में एक सनसनीखेज कार लूट मामले का खुलासा हुआ है.सिविल लाइन पुलिस ने इस वारदात में शामिल मुख्य आरोपी और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है.इस लूट की साजिश को बेहद शातिर तरीके से अंजाम दिया गया था, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से अपराधियों को पकड़ लिया गया.
कैसे हुआ वारदात को अंजाम?
भरौला गांव निवासी दुर्गेश यादव (22) पेशे से ड्राइवर हैं और वे कोयलारी निवासी सोनेलाल यादव की अर्टिगा कार (MP 54 CA 5220) चलाते हैं.शनिवार को उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसने कार बुकिंग की बात कही.जैसे ही दुर्गेश बताए गए स्थान पर पहुंचे, एक युवक उनकी कार में बैठ गया.कुछ देर बाद उसने अचानक गले पर पेचकश रखकर उन्हें धमकाया और कार अपने साथी को सौंप दी.
इसके बाद दोनों आरोपी कार लेकर चंदिया की ओर भाग निकले और फिर जोगिन के जंगल में पहुंचे.वहां उन्होंने दुर्गेश का मोबाइल, पर्स और कार छीन ली और उसे जंगल में ही छोड़कर फरार हो गए. आरोपियों का इरादा कार से डीजल चोरी करने का था, लेकिन वे पुलिस की पकड़ से बच नहीं सके.
साइबर सेल की मदद से पकड़ाए आरोपी
पुलिस ने तुरंत इस मामले की जांच शुरू की और साइबर सेल की मदद से अपराधियों तक पहुंच से.मुख्य आरोपी शिवम उर्फ सिब्बू यादव (24) को उमरिया जिले के लोढ़ा से गिरफ्तार किया गया.साथ ही, इस अपराध में शामिल एक 16 वर्षीय नाबालिग को भी हिरासत में ले लिया गया है.
पुलिस की मुस्तैदी से बची बड़ी वारदात
इस मामले में पुलिस की तेज कार्रवाई और तकनीकी सहायता की वजह से अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया गया.उमरिया जिले में इस तरह की घटनाओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी वारदातें न हों.पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया