लखीमपुर खीरी : पुलिस चौकी अमीरनगर क्षेत्र के मोहम्मदी-लखीमपुर हाईवे पर बीती रात को ओमनी वैन और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि वैन सवार दो लोग घायल हो गए थें.
मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र क़ी पुलिस चौकी अमीरनगर के कस्बा अमीरनगर के पूर्व प्रधान इरफान खां के 22 वर्षीय पुत्र मुफीदुल खां सोमवार को बाइक से कहीं जा रहे थे.इसी दौरान बाइक लखीमपुर की ओर से आ रही ओमनी वैन से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दुर्घटना होने के बाद दोनों वाहन खाई में जा गिरे.इससे मुफीदुल की मौके पर ही मौत हो गई.
वैन चालक मितौली निवासी 40 वर्षीय चंद्रकांत राठौर और उनका 30 वर्षीय भतीजा कुलदीप राठौर घायल हो गए। उन्हें सीएचसी लाया गया.हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने दोनों को जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर कर दिया.मुफीदुल की मौत की खबर सुनते ही उनके घर पर लोगों की भीड़ जुट गई.
खीरी के सपा सांसद उत्कर्ष वर्मा भी पहुंचें मौके पर
पूर्व विधायक विनय तिवारी, सपा सांसद उत्कर्ष वर्मा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र सिंह भदौरिया और विजय पाठक सहित क्षेत्र के तमाम लोग उनके घर पहुंचे.परिजनों को ढांढस बंधाया. परिवार वालों ने बताया कि 23 फरवरी को मृतक की शादी होनी थी। घर में उसकी तैयारियां चल रही थी.