मिर्ज़ापुर : सुरक्षित ठौर के अभाव में जलीय जीव मगरमच्छ तेज़ी के साथ घनी आबादी की ओर रुख़ करने लगे हैं. इससे ग्रामीणों के साथ-साथ पशुओं को खतरा बढ़ने लगा है. रविवार की देर रात हलिया विकास खंड के हलिया ग्राम पंचायत स्थित महादेव मजरे में राम सागर मौर्य के घर के सामने एक मगरमच्छ देख कर ग्रामीणों की सांसें तेज़ हो गई.
बाद में ग्रामीणों ने चारों तरफ से घेराबंदी कर मगरमच्छ के आंख पर टॉर्च की रोशनी डालते हुए मुंह पर बोरा फेंककर उसे पकड़कर वन विभाग को सूचना दी है.
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्रा, डिप्टी रेंजर सीपी तिवारी, अरविंद सहित अजय कुमार, राजकुमार वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को कब्जे में लेकर मेजा बांध के गहरे जलाशय में छोड़ा है तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.
ग्रामीणों का मानना है कि अदवा नदी के जलाशय से भटक कर मगरमच्छ बस्ती में आ गया था. संजोग ठीक था कि कोई जानमाल का खतरा नहीं हुआ है. समय रहते वन विभाग की टीम और ग्रामीणों ने उसे पकड़कर जलाशय में छोड दिया है. इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्र का कहना है कि मगरमच्छ को पकड़कर मेजा बांध के गहरे जलाशय में छोड़ दिया गया है.