घरेलू विवाद में पुलिसकर्मी ने सरकारी क्वार्टर में लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस!

उत्तर प्रदेश में लखनऊ के बंथरा थाने के सरकारी क्वार्टर में पुलिस के एक सिपाही अजय सैनी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.वह 2019 बैच का सिपाही था और एसीपी कृष्णा नगर कार्यालय में तैनात था.अजय सैनी अपनी पत्नी और बच्ची के साथ बंथरा थाने के सरकारी क्वार्टर में रहता था.आत्महत्या का कारण पारिवारिक क्लेश को बताया जा रहा है.

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.अजय सैनी बिजनौर जिले के नहटौर का निवासी था.डीसीपी साउथ जोन के अनुसार, 2 फरवरी को दोपहर लगभग 1 बजे बंथरा थाने पर सूचना मिली कि थाने के आवासीय परिसर में रहने वाले सिपाही अजय कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया है.पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिपाही को निकटतम अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका.शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि बीते शुक्रवार को ही आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले में एक पुलिस उप-निरीक्षक ने शुक्रवार को अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी.

यहां के पुलिस अधीक्षक अदनान नईम असिम ने कहा कि एजीएस मूर्ति ने तनुकु ग्रामीण पुलिस स्टेशन में सुबह करीब 7.45 बजे यह कदम उठाया.एसपी के अनुसार, मूर्ति को भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण रिजर्व (वीआर) में एक रिक्त पद पर रखा गया था और उनके खिलाफ एक जांच लंबित थी. असिम ने कहा कि पुलिस आत्महत्या पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में है.

Advertisements
Advertisement