बरेली: एप्रोच रोड कटने से नदी में गिरी कार, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर

बरेली: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से एक मामला सामने आया है जहां एप्रोच रोड कटने के कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई, नदी में गिरने से कार सवार चालक घायल हो गया, सुबह कड़ी मशक्कत के बाद कार को क्रेन से नदी के बाहर निकाला गया.

Advertisement

शीशगढ़ के अंतरामपुर निवासी दिनेश कुमार अपनी कार से पनवाड़िया की तरफ से आ रहे थे जैसे ही उनकी कार पुल पर आई तभी अचानक एप्रोच रोड कटी होने से कार नदी में गिर गई गनीमत रही कि हादसे में किसी के गंभीर चोट नहीं आई ,कार चालक ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई. सुबह लोगों ने क्रेन के द्वारा कार को नदी से बाहर निकाला.

 

बता दे कि जिले में इससे पहले भी एप्रोच रोड कटी होने के चलते लोगो की मौतें भी हो चुकी है, लोगो की मांग है कि जल्द ही एप्रोच रोड का निर्माण किया जाए जिससे रोड पर वाहन चलाने से एप्रोच रोड से होने वाले हादसों पर रोक लगाई जा सके.अभी कुछ महीने पहले ही पुल पर एप्रोच रोड नही होने से कार सवार लोग नदी में गिर गए थे जिसमे दोनो कार सवार लोगो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी, कार सवार गूगल मैप के सहारे पुल पर चढ़ गए थे आगे चलकर पुल से एप्रोच रोड नही होने से दोनो कार सवारों की नदी में गिरने से मौत हो गई थी ,जिले के लोगो का कहना है कि एप्रोच रोड का सही होना बहुत जरूरी है कभी कभी चालकों को यह नही पता होता है कि आगे एप्रोच रोड कटी हुई है जिस के चलते बड़े बड़े हादसे हो जाते है.

Advertisements