देवर को हो गया भाभी से प्यार, बार- बार पकड़ा गया रंगे हाथ तो भाई ने इस तरह लिया बदला

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में धामपुर के गांव मटौरा मान निवासी 17 साल का इंटर का छात्र अनमोल 1 नवंबर 2024 में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. अगले दिन उसकी लाश गंगा नदी से बरामद हुई थी. इसके बाद परिजनों ने अनमोल की हत्या किए जाने की रिपोर्ट धामपुर थाने में दर्ज कराई थी.

Advertisement

तभी से पुलिस मामले की जांच में जुटी थी लेकिन हत्या के आरोपियों का पता नहीं लग पा रहा था. पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की लेकिन पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी. इसके बाद पुलिस को मृतक के ताऊ के बेटे अमित से पूछताछ शुरू की. पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन सख्ती करने के बाद उसने सारा सच उगल दिया.

पूछताछ में आरोपी अमित ने बताया कि मृतक अनमोल के उसकी पत्नी से अनैतिक संबंध थे और वह उसे दो से तीन बार पकड़ भी चुका था. वह लगातार अनमोल को समझा रहा था लेकिन वह समझने को तैयार नहीं था. 1 नवंबर को भी उसने अनमोल को अपनी पत्नी के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया था. इसी बात से नाराज होकर उसने उसके पिटाई की और फिर लोहे की रोड से हमला कर उसकी हत्या कर दी . उसने लाश को घर में छुपाए रखा. शाम तक जब अनमोल घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की.

आरोपी अमित नाटक करने के लिए परिजनों के साथ मृतक अनमोल की तलाश भी करता रहा और उसके बाद शाम तक जब अनमोल नहीं मिला तो परिजन वापस घर लौट गए. उसने अपने चाचा श्रवण और चचेरे भाई अंकित को परिवार की इज्जत का हवाला देते हुए अपने साथ मिला लिया और रात को लाश को खेतों के रास्ते ले जाकर गंगा नदी में फेंक दिया.

अमित ने पुलिस को ये बताया कि इससे पहले भी वह अनमोल को पकड़ चुका था और उसने उसकी पिटाई भी की थी. लेकिन बावजूद इसके वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था और इससे परिवार की बदनामी भी होने लगी थी. इसी बदनामी से बचने के लिए उसने अनमोल की हत्या कर दी.

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल लोहे की रोड भी बरामद कर ली है. जबकि मृतक की लाश को पुलिस ने 3 महीने पहले ही गंगा नदी से बरामद कर लिया था और अब हत्या के आरोपी भाई अमित को गिरफ्तार कर जेल भेजते हुए अनमोल की हत्या का खुलासा कर दिया है.

Advertisements