सिंगरौली : जिले के कोतवाली थाना इलाके के बलियारी गांव में आज एक मजदूर का शव कमरे में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मकान मालिक ने इस पूरी घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच करने लगी. पुलिस ने बताया कि जहरीली गैस कार्बन मोनोऑक्साइड के कारण दम घुटने से युवक की मौत हुई है, फिलहाल युवक का शव पीएम हेतु जिला चिकित्सालय में भेज दिया गया है.
पुलिस ने बताया है कि मृतक राकेश पनिका पिता किशनू पनिका उम्र 35 वर्ष निवासी दुभ्भा थाना बभनी सोनभद्र (उ. प्र.) का रहने वाला था, जो किराये का कमरा 6 -7 दिन पहले से लेकर यहां रहकर मजदूरी का कार्य कर रहा था. जो घर में ही खाना बनाने के लिए कोयले की भट्टी जलाया, पहले कोयले भट्टी में खाना बनाया इसके बाद ठंड ज्यादा होने कारण भट्टी को कमरे में ही रखकर सो गया. कोयला भट्टी जलाकर बंद कमरे मे बिस्तर पर सोने के कारण दम घुटने से मौत हो गयी.
जब सुबह काफी देर तक युवक ने दरवाजा नहीं खोला तो मकान मालिक पहुंचा और दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, बावजूद दरवाजा नहीं खुला. तत्पश्चात इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी, कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पीएम हेतु जिला अस्पताल में भिजवा दिया है.हालांकि कोयले की जलने के बाद निकलने वाली जहरीली गैस से यह कोई पहला मामला नहीं इसके पहले भी कुल पांच मौत हो चुकी है. वही आज मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमित यादव, कोतवाली थाना से एसआई सजीत सिंह, अंकित सिंह, पीसीआर सुनील सिंह उपस्थित रहे.