Left Banner
Right Banner

पहाड़ से समंदर तक: भारत की इन खूबसूरत जगहों पर खो जाएंगे…

भारत अपनी समृद्ध संस्कृति के लिए तो जाना ही जाता है, वहीं प्रकृति खूबसूरती में भी हमारा देश बेजोड़ है. पहाड़ों से लेकर नदियां, झरने, खूबसूरत घाटियां और समंदर तक हमारे देश में नेचुरल ट्रेवल लवर्स के लिए सबकुछ है. बहुत सारे लोगों को पहाड़ पसंद होते हैं तो किसी को समंदर कोई नदियों के किनारों के दीवाना होता है. अगर आप भी प्रकृति प्रेमी हैं और घूमना काफी पसंद है तो जान लेते हैं कुछ ऐसी ट्रेवल डेस्टिनेशन के बारे में जहां पर जाना आपके लिए यादगार रहने वाला है. इन जगहों की नेचुरल ब्यूटी कमाल की है. इन जगहों को एक बार हर किसी को विजिट करना चाहिए.

घूमना-फिरना शायद ही कोई हो जिसे पसंद न हो. बात जब नेचुरल ब्यूटी की आती है तो भागदौड़ से भरी लाइफ से प्रकृति के बीच सुकून भरा समय बिताने का एक अलग ही अहसास होता है. प्राकृतिक वातावरण में रहना फिजिकल और मेंटल हेल्थ के लिए अच्छा रहता है. अलग-अलग जगहों की ट्रिप जिंदगी के सुखद और जानकारी भरे एक्सपीरियंस में भी इजाफा करती है. तो चलिए जान लेते हैं कुछ पहाड़, नदियां, झरने, समंदर वाली डेस्टिनेशन के बारे में.

उत्तराखंड में फूलों की घाटी जरूर देखें

हिमालय की गोद में बसी फूलों की घाटी नेशनल पार्क को यूनेस्को विश्व धरोहर का दर्जा भी दिया गया है. यह जगह अपनी समृद्ध जैव विविधता के लिए तो जानी ही जाती है, वहीं अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता आपका मन मोह लेगी. यहां पर ऐसा लगता है मानों किसी ने फूलों की कालीन बिछा दी हो. इसके अलावा यहां आपको नीली भेड़, हिम तेंदुआ, काले भूल जैसी कई हैरान कर देने वाला पशु भी देखने को मिलेंगे. यहां पर खूबसूरत झरने देखने का ख्वाब भी पूरा हो जाएगा.

मेघालय है बादलों का घर

अगर किसी को पहाड़ों के साथ ही बादलों को छूना है तो मेघालय विजिट करना चाहिए. बादलों का शहर कही जाने वाली ये जगह बेहद खूबसूरत है. यहां पर आने के बाद जब आप पहाड़ों पर जाएंगे तो ऐसा लगेगा जैसे सपनों की दुनिया में हैं. इसके अलावा भी मेघालय में बहुत कुछ है जो आश्चर्य और रोमांच से भर देता है.

दक्षिण का स्वर्ग है केरल

हरियाली से लेकर पहाड़, नदी और समंदर की बात करें तो ये आपको एक ही जगहें पर मिल जाएंगे और वो है केरल, जो दक्षिण भारत का स्वर्ग भी कहलाता है. केरल में आप जंगल, समुद्र तट, पहाड़, और झीलों की प्राकृतिक सुंदरता में खो जाएंगे. यहां पर रोमांचिक एक्टिविटी करने के लिए भी बहुत कुछ है. केरल में पेरियार टाइगर रिजर्व, नीलगिरी बाघ संरक्षण संगठन, एराविकुलम नेशनल पार्क, में जंगल सफारी की जा सकती है. यहां आप अथिराप्पिल्ली वाटर फॉल्स जा सकते हैं. समुद्र तट की बात करें तो यहां चेरी बीच, वर्कला बीच, अलाप्पुज्हा बीच हैं. इसके अलावा श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में आपको आध्यात्मिक शांति मिलेगी.

कैसे भूल सकते हैं धरती का स्वर्ग

बात जब प्राकृतिक सुंदरता की हो तो कश्मीर को बिल्कुल नहीं भूला जा सकता है. धरती का स्वर्ग कहलाने वाली ये जगह सर्दी हो या फिर गर्मी हमेशा ही पर्यटकों को अपनी ओर लुभाती है. हरे-भरे पेड़, दूर तक फैले घास के मैदान, बर्फ से ढकी ऊंची पर्वत चोटियां, नदियां और झीलें. यहां वो सबकुछ है जो किसी भी इंसान के लिए स्वर्ग में जाने जैसा है. इसलिए ही तो अमीर खुसरो ने कहा है ‘अगर फिरदौस बर रू-ए ज़मीन अस्त, हमीन अस्त’.

अकेले बिताना है शांति और सुकून से टाइम तो जाएं दार्जिलिंग

दार्जिलिंग एक ऐसी जगह है जो उन लोगों के लिए खासतौर पर बेहतरीन है जो सोलो ट्रिप करना पसंद करते हैं या प्रकृति के बीच अकेले शांति से कुछ समय बिताना चाहते हैं. यहां पर दूर तक फैले चाय के बागान देखते ही किसी का भी दिल खुश हो जाता है. इसके अलावा आप दार्जिलिंग में बौद्ध स्तूप जा सकते हैं जहां आपको आधात्मिक शांति महसूस होगी.

इसके अलावा भी दार्जिलिंग में एक्सप्लोर करने को बहुत कुछ है और खासतौर पर आप रामधुरा जा सकते हैं जहां पर बादल बहुत करीब नजर आते हैं. इस छोटे से गांव में लगता है मानों बादल गालों को छूकर गुजर रहे हो.

Advertisements
Advertisement