Left Banner
Right Banner

Akshay Kumar के करियर को संवार सकती है ये बायोपिक! 6 साल पुरानी फिल्म से जुड़ा है खास कनेक्शन..

Akshay Kumar के खाते में इस वक्त कई बड़ी फिल्में हैं. हाल ही में उनकी Sky Force रिलीज हुई, जिसने 100 करोड़ रुपये छाप लिए हैं. पर फैन्स उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के लिए ज्यादा एक्साइटेड हैं. खिलाड़ी कुमार के खाते में कई बड़ी फिल्में हैं, जिनमें से एक है बायोपिक ‘द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सी शंकरन नायर’. इस पिक्चर में उनके साथ आर.माधवन और अनन्या पांडे भी काम कर रही हैं. अब फिल्म का नाम सामने आ गया है.

अक्षय कुमार एक और हाई-प्रोफाइल ऐतिहासिक ड्रामा के साथ धमाकेदार वापसी करने वाले हैं. बॉलीवुड हंगामा पर एक रिपोर्ट छपी है. इसके मुताबिक, उनकी फिल्म, जिसका नाम पहले शंकरा था, उसे बदलकर अब ‘केसरी चैप्टर 2’ कर दिया गया है. इस फिल्म को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया कलेक्टिव वाले प्रोड्यूस कर रहे हैं, जो होली के त्योहार के साथ 14 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

अक्षय की फिल्म का 6 साल पुराना कनेक्शन

दरअसल 6 साल पहले अक्षय कुमार की एक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका नाम था- केसरी. इस पीरियड ड्रामा को धर्मा वालों ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में अक्षय कुमार थे और यह भी होली पर ही रिलीज हुई थी. फिल्म की कहानी सारागढ़ी की लड़ाई पर बेस्ड थी. अब ‘केसरी चैप्टर 2’ सुनकर लोगों को लग रहा होगा कि यह इसका ही पार्ट 2 है. पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. यह अलग फिल्म है, जिसका टाइटल ‘केसरी चैप्टर 2’ रखा गया है.

कौन हैं सी. शंकरन नायर?

अक्षय कुमार की फिल्म को करण सिंह त्यागी डायरेक्ट कर रहे हैं. दरअसल ‘केसरी चैप्टर 2’ सी. शंकरन नायर की कहानी पर बेस्ड है. वो एक वकील और स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीड़ितों के लिए न्याय की आवाज उठाई थी. इस दौरान ब्रिटिश राज का सामना किया गया. यह फिल्म रघु पलात और पुष्पा पलात की किताब ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ से प्रेरित बताई जा रही है.

फिल्म का केसरी ने लेना-देना नहीं

अब अक्षय कुमार की फिल्म शंकरा का नाम बदलकर केसरी चैप्टर वन रख दिया गया है. पर इसका पुरानी वाली फिल्म से कोई कनेक्शन नहीं है. दरअसल उस फिल्म ने अच्छा परफॉर्म किया था. अब फैन्स को इस फिल्म का भी इंतजार है.

Advertisements
Advertisement