इमरान हाशमी फिल्म इंडस्ट्री के अकेले ऐसे स्टार हैं, जिनको सीरियल किसर का टैग मिल चुका है. उनके पहले ऐसा टैग किसी को नहीं मिला है. शुरूआती दिनों में तो एक्टर की हर फिल्म में किसिंग सीन होते जरूर थे और लोगों का मानना है कि जिस फिल्म में उनके किसिंग सीन होते थे वो हिट होती थी. आप सोच रहे होंगे कि हम अचानक से इमरान हाशमी और उनके किसिंग सीन की बात क्यों करने लगे हैं. दरअसल आज हम आपके लिए जो किस्सा लेकर आए हैं, वो इसी पर बेस्ड है. चलिए इसके बारे में जानते हैं.
इमरान ने फिल्म ‘मर्डर’ में मल्लिका शेरावत के साथ किसिंग सीन देकर सनसनी मचा दी थी. वो अपने बेहतरीन गानों और रोमांटिक सीन्स के लिए भी मशहूर हैं. एक्टर अभी तक अपनी कई को-स्टार्स को स्क्रीन पर किस कर चुके हैं. हालांकि इसके लिए उनको भारी कीमत चुकानी पड़ती है. हर किसिंग सीन के बाद इमरान हाशमी को पत्नी की मार खानी पड़ती है और वो महंगे गिफ्ट भी लेती हैं.
किसिंग सीन देख पत्नी पीटती थीं
जब इमरान हाशमी की किताब ‘द किस ऑफ लाइफ’ की लॉन्चिंग थी, उस वक्त एक्टर से एक सवाल पूछा गया था. उनसे पूछा गया था कि जब वो फिल्मों में किसिंग सीन देते हैं, तो उनकी पत्नी का क्या रिएक्शन होता है. इसके जवाब में एक्टर ने बताया था कि उनकी पत्नी किसिंग सीन से बहुत जलती हैं. एक्टर ने कहा था कि “शुरुआत में तो वो जब मेरा कोई ऐसा सीन देखती थीं तो मुझे बैग से बहुत मारती थीं. हालांकि जब बाद में उनको चीजें समझ में आने लगीं तो वो बैग से नहीं हाथों से मारने लगी थीं.” इमरान ने ये भी बताया था कि हर किसिंग सीन के बाद उनको एक कीमत चुकानी पड़ती है.
किसिंग सीन के बदले में पत्नी को ये गिफ्ट देते हैं इमरान
इमरान ने बताया था, “मुझे हर किसिंग सीन या बोल्ड सीन के बदले में अपनी बीवी को महंगा बैग गिफ्ट करना होता है. उसकी अलमारी बैग से भरी पड़ी है. कुछ लोगों का मानना है कि मेरी हर वो फिल्म हिट होती है, जिसमें किसिंग सीन होता है, लेकिन मेरी बीवी इससे बहुत जलती है.”
इमरान हाशमी का वर्कफ्रंट
इमरान के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछले साल वो सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ में विलेन के रोल में नजर आए थे. इस किरदार में इमरान ने बेहतरीन एक्टिंग की थी. इस वक्त वो एक-दो नहीं बल्कि पांच फिल्मों में जुड़े हैं. उनके पास ‘दे कॉल हिम ओजी’, ‘ग्राउंड जीरो’, ‘गोदाचारी 2’, ‘शूटआउट एट बायकुला’, ‘कैप्टन नवाब’ जैसी फिल्में हैं.