1000 करोड़ की पक्की कमाई? सलमान खान ने ‘सिकंदर’ के लिए 4 जगहों पर किया धमाकेदार एक्शन, विलेन से भिड़ने की जगह भी सामने आई!

सलमान खान की Sikandar आ रही है. फिल्म पर फिलहाल काम चल रहा है, जिसे फरवरी के मिड तक खत्म करना है. ए.आर मुरुगादास फिल्म को जल्द से जल्द पूरा कर रहे हैं. वहीं एडिट वर्क भी तेजी से चल रहा है. यूं तो एक गाने का शूट Rashmika Mandanna की वापसी के बाद ही हो पाएगा. इस वक्त वो चोटिल हैं. इसी बीच फिल्म को लेकर तगड़ा अपडेट मिला है. बीते दिनों भाईजान रेलवे स्टेशन पर दिखे थे, अब पता लगा वहां भौकाली एक्शन सीक्वेंस शूट हुआ है.

Advertisement

सलमान खान की Sikandar में 4 सबसे जरूरी एक्शन सीक्वेंस हैं. जिन चार अलग-अलग लोकेशन पर यह शूट किए गए हैं, वो हैं- एयरक्राफ्ट, ट्रेन, जेल और हॉस्पिटल. हाल ही में मिड डे की एक रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है. इन चार लोकेशन पर क्या-क्या हुआ, आइए जानते हैं.

सिकंदर में चार धांसू एक्शन सीक्वेंस होंगे!

सलमान खान की ‘सिकंदर’ को बड़े लेवल पर तैयार किया जा रहा है. इसी बीच पता लगा कि फिल्म में चार धांसू एक्शन सीक्वेंस हैं. बीते दिनों सेंट्रल मुंबई रेलवे स्टेशन पर ही सलमान खान शूट करते दिखे थे. जहां से एक वीडियो भी लीक हुआ था. इस ट्रेन सीक्वेंस के दौरान सलमान खान और उनके ऑन-स्क्रीन बॉडीगार्ड एक विलेन को ढूंढते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान के पास उस वक्त इतनी भीड़ थी कि उनके रियल-लाइफ बॉडीगार्ड्स भी वहीं पर मौजूद थे.

इस सीक्वेंस की एंडिंग ट्रेन के अंदर एक भयंकर लड़ाई से होगी. वहीं ट्रेन के अलावा फिल्म सिटी और माटुंगा में जेल सीक्वेंस फिल्माया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, उस जगह पर भाईजान के किरदार को गैंगस्टर से लड़ते हुए दिखाया गया है. दरअसल एक्शन डायरेक्टर केविन कुमार एक-एक सीन पर नजर रखे हुए हैं, ताकी विजुअली अच्छा होने के साथ यह रोमांचक भी हो. इसके अलावा एक सीन एयरक्राफ्ट और एक हॉस्पिटल में भी शूट हो चुका है.

क्या है फिल्म की कहानी?

Salman Khan सिकंदर में एक अमीर शख्स के किरदार में होंगे. लेकिन गरीबों का स्ट्रगल देख वो खुद को रोक नहीं पाता. भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए आम आदमी बन जाता है. फिल्म में खूब सारा एक्शन देखने को मिलने वाला है. फिल्म का आखिरी शेड्यूल मुंबई में ही पूरा हुआ है. फिल्म के अपडेट को सोशल मीडिया पर शेयर कर एक यूजर ने लिखा- इस बार याद रखना 1000 करोड़ पक्के हैं.

Advertisements