एक ही दिन में दो देशों में धमाल, सुबह शतक, शाम को 3307 किमी. दूर जाकर टीम को दिलाई जीत!

दसुन शनाका को भले ही श्रीलंका की टीम से बाहर कर दिया गया है लेकिन ये खिलाड़ी एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. शनाका इसलिए सुर्खियों में हैं क्योंकि इस खिलाड़ी ने एक ही दिन में दो देशों में कमाल कर दिखाया है. शनाका ने कुछ ऐसा किया है जिसके बारे में कोई खिलाड़ी सोच भी नहीं सकता. दरअसल श्रीलंका के इस पूर्व कप्तान ने सुबह श्रीलंका में मेजर लीग टूर्नामेंट में मैच खेला और वहां शानदार सेंचुरी लगाई और मैच खत्म होने के बाद वो 3307 किमी. दूर दुबई पहुंच गए और वहां उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलाई.

Advertisement

शनाका का कमाल

शनाका श्रीलंका में मेजर लीग टूर्नामेंट में खेल रहे थे जो कि श्रीलंका का फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट है. सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब के लिए खेलते हुए इस खिलाड़ी ने 2 फरवरी को शानदार सेंचुरी लगाई. ये खिलाड़ी 7वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरा, जहां उन्होंने 87 गेंदों में 123 रनों की विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 8 छक्के और 10 चौके लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 140 से ज्यादा का रहा. इसके बाद कोलंबो एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से फ्लाइट लेकर दुबई पहुंच गए, जहां वो इंटरनेशनल लीग टी20 में दुबई कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं.

शनाका ने दुबई में भी दिखाया दम

शनाका दुबई एयरपोर्ट से सीधे दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे और उनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 217 रन बनाए. शनाका पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और इस खिलाड़ी ने 12 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली, जिसमें 2 छक्के और 4 चौके शामिल रहे. शनाका की दमदार पारी की वजह से दुबई कैपिटल्स ने अबु धाबी नाइट राइडर्स को 26 रनों से हरा दिया. वैसे शनाका के अलावा डेविड वॉर्नर ने भी 57 गेंदों में नाबाद 93 रनों की पारी खेली.

शनाका इंसान हैं या मशीन?

शनाका की हैरान करने वाली बात आपको बता दें कि इस खिलाड़ी ने पिछले पांच दिन में 2 देशों में 3 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने शतक लगाए हैं. विकेट लिए हैं. शनाका ने 6614 किमी. का सफर भी तय किया है. एक आम इंसान फ्लाइट में सफर कर ही थक जाता है लेकिन शनाका फ्लाइट्स में सफर तो कर ही रहे हैं साथ में क्रिकेट खेलकर अपनी टीम को मैच भी जिता रहे हैं. ऐसा लगता है शनाका कोई इंसान नहीं मशीन हैं.

Advertisements