उत्तर प्रदेश : जनपद हाथरस से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है.यहां बड़े भाई की लापरवाही की वजह से 14 वर्षीय किशोर मोहित यादव की ट्रैक्टर से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई.
यह हादसा सोमवार सुबह थाना कोतवाली हसायन क्षेत्र के मोहल्ला अहीरान में हुआ.जानकारी के अनुसार, मोहित का बड़ा भाई ट्रैक्टर को पीछे कर रहा था, जबकि मोहित ट्रैक्टर के पीछे खड़ा था.अचानक ट्रैक्टर की चपेट में आने से मोहित गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने तुरंत उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया.बताया जा रहा है कि मोहित अपने माता-पिता का लाड़ला था, और उसकी आकस्मिक मृत्यु से पूरा परिवार गहरे सदमे में है.
इधर, हादसे की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया.