सहारनपुर : गांव समसपुर के युवक की सहारनपुर निवासी दोस्त ने पत्नी के साथ मिलकर केरल के वायनाड में गला घोंटकर हत्या कर दी. आरोपी ने हत्या के बाद शव के दो टुकड़े कर अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिए. वेल्लामुंडा थाना पुलिस ने आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया है.
नकुड़ की ग्राम पंचायत भैरमऊ के मजरे गांव समसपुर निवासी मुकीम (29) पुत्र खुर्शीद पिछले करीब दस वर्ष से केरल के वायनाड जनपद में वेल्लामुंडा थाना क्षेत्र में रहकर पेंट व पॉलिश का काम करता था.वहीं पर मुकीम की मुलाकात सहारनपुर के युवक मोहम्मद आरिफ से हुई.
आरिफ भी पेंट पॉलिश का ही काम करता था.एक साथ काम करते-करते दोनों के बीच दोस्ती हो गई. वेल्लामुंडा थाना प्रभारी अशरफ एस के मुताबिक आरिफ और मुकीम अच्छे दोस्त थे.मृतक के भाई मोहसिन ने बताया कि दोनों के बीच रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया.
आरिफ ने प्लान के तहत मुकीम को अपने घर बुलाया और अपनी पत्नी सैनाबा के साथ मिलकर मुकीम की गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद धारदार हथियार से शव के दो टुकड़े कर एक बक्से और एक ट्रेवल बैग में रख लिए.इसके बाद किराये के एक टेंपो मे रखकर एक हिस्सा केले के खेत में और दूसरा हिस्सा नदी में फेंक दिया.
आरिफ को घर छोड़ने के बाद टेंपो चालक ने सीट पर खून लगा देखा तो उसने सूचना वेल्लामुंडा थाना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया. मृतक मुकीम चार भाई बहनों मे सबसे बड़ा और अविवाहित था