Ghatiya Assembly News: घट्टिया में भाजपा विधायक के बड़े भाई ने अपने ही बेटे को मारी गोली, मौत… दोनों के बीच चल रहा था लेन-देन का विवाद

घट्टिया। मध्य प्रदेश में उज्जैन से सटी घट्टिया विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को बड़ा कांड गया गया. यहां भाजपा विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई मंगल मालवीय ने अपने ही बेटे अरविंद मालवीय को गोली मार दी.

गोली लगने से अरविंद की मौत हो गई है. पता चला है कि पिता-पुत्र के बीच लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. अरविंद अभी अपने पिता के साथ नहीं, बल्कि ससुराल में रह रहा था.

 

Advertisements
Advertisement