टेंपो पर टूटी आफत , पुल निर्माण के दौरान हादसा, क्रेन का हिस्सा गिरने से मचा हड़कंप

सहारनपुर : रामपुर मनिहारान में रेलवे फाटक के पास निर्माणाधीन पुल पर गार्टर रख रही क्रेन का पहिया टूटने से अगला हिस्सा टेंपो पर गिर गया.हादसे में कई यात्री घायल हो गए। आसपास के लोगों ने सवारियों को टेंपो से निकाला और अस्पतालों में भर्ती कराया.

Advertisement

हादसा रामपुर मनिहारान में दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर पुल का निर्माण कार्य चल रहा है.कार्यदायी संस्था द्वारा निर्माणाधीन पुल पर क्रेन से गार्टर रखे जा रहे थे.इसी दौरान क्रेन का अगला हिस्सा रामपुर मनिहारान से सहारनपुर की ओर जा रहे टेंपो पर गिर गया.इससे टेंपो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. टेंपो चालक समेत कई सवारी घायल हो गईं।आसपास के लोगों ने टेंपो से सवारियों को बाहर निकाला. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.कई सवारियों की हालत गंभीर बताई जा रही है.पता लगते ही एसडीएम, तहसीलदार समेत पुलिस मौके पर पहुंची.अधिकारी जांच कर रहे हैं। हादसे से हाईवे पर जाम लग गया.दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई.

 

Advertisements