आपने कई तरह की चोरी की वारदात देखी और सुनी होंगी. कई बार लाखों रुपये का सोना चुराकर चोर ले जाते हैं. कई बार बाइक और कार जैसी चीजें चोरी हो जाती हैं, लेकिन कई बार चोर कुछ ऐसी हरकतें करते हैं, जिससे चोरी की बजाय वह अपनी हरकत के लिए चर्चा में आ जाते हैं, जैसे कुछ महीने पहले एक चोर दुकान में चोरी करने गया और वहीं पर सो गया. फिर सुबह दुकान मालिक ने उसे पकड़ लिया था.
इसके अलावा कई बार ऐसी खबरें सामने आती है कि चोर किसी घर में चोरी करने गए, लेकिन जब उन्हें कुछ नहीं मिला, तो वह कुछ खराब सा मैसेज लिखकर छोड़ जाते हैं. अब ऐसा ही एक अजीबो गरीब मामला आंध्र प्रदेश के कर्नूल से सामने आया है, जहां के नंदायल में चोर एक घर में चोरी करने गए, लेकिन चोरी करने के साथ-साथ एक और काम भी किया, जो चर्चा का विषय बन गया.
मिर्च बज्जी बनाकर खाई
नंदालय के मारुति नगर इलाके में कुछ चोर पहले एक बंद घर में घुसे. इसके बाद उन्होंने सोने के आभूषण, कुछ नकदी और तीन सिलेंडर चुराए. इसके बाद वह किचन में गए, जहां उन्हें कुछ मूंगफली, मक्खन और मिर्च दिखाई दी, तो उनका मन गर्म भजिया खाने को कर गया. फिर क्या था भूखे चोरों ने गैस चूल्हा जलाया और मिर्च बज्जी बनाकर खाई और बर्तन किचन में ऐसे ही फैलाकर फरार हो गए.
चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
जब घर के लोगों ने घर में आकर देखा, तो किचन में सामान फैला हुआ था. उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी कि उनके घर से सोना, नकदी और सिलेंडर की चोरी हुई है. इसके साथ ही किचन की हालात भी पुलिस से बयां की. पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया और चोरों की तलाश शुरू कर दी. इन चोरों की चोरी अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है.