सूरज हत्याकांड का सनसनीखेज CCTV फुटेज आया सामने, बदमाशों ने ऑफिस में घुसकर गोली मारी

पूर्वी दिल्ली के वेलकम थाना क्षेत्र के कबीर नगर इलाके में बुधवार सुबह सूरज नाम के युवक की हत्या कर दी गई. घटना का सनसनीखेज CCTV फुटेज सामने आया है. CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि स्कूटी से आए दो बदमाशों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. स्कूटी से आए बदमाश आवाज देकर बदमाश सूरज को कारखाने से बाहर गली में बुलाते हैं.

Advertisement

कुछ देर उनके बीच बातचीत होती है, तभी उनमें से एक बदमाश बंदूक निकालकर सूरज को गोली मार देता है. गोली मारने के बाद दोनों स्कूटी से भागने लगते हैं जबकि घायल सूरज अपने आप को बचाने के लिए कारखाने की तरफ भागता है.

इस बीच एक बदमाश दोबारा स्कूटी से उतरता है और सूरज के पास पहुंचकर उसे फिर से गोली मारता है और दोनों बदमाश फरार हो जाते हैं. CCTV फुटेज में यह भी दिख रहा है कि दोनों बदमाशों ने हेलमेट पहन रखा है. बहरहाल पुलिस हत्या में शमिल बदमाशो की तलाश करने में जुटी है. उत्तर पूर्वी जिला के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि हत्या आपसी रंजिश की वजह से की गई है. हत्यारे की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

वहीं सूत्रों की माने तो वसूली को लेकर हत्या हुई है. हर्ष विहार इलाके में मृतक और आरोपियों के बीच ऑटो चालकों से उगाही को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद में सूरज की हत्या कर दी गई.

Advertisements